यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा- 2021 में अनलाइन प्रकिया द्वारा केंद्र निर्धारण सम्बन्धी बैठक आयोजित
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा- 2021 में अनलाइन प्रकिया द्वारा केंद्र निर्धारण सम्बन्धी बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण में विभिन्न प्रकार की अनियमितता होने की शिकायत शासन को मिलती रहती थी। ऐसे में अब परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में अनियमितताओं को रोकने के लिए आनलाइन प्रक्रिया द्वारा किया जायेगा, इससे परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के बाद सवाल नहीं उठ सकेंगे। उन्होंने बताया कि शासन ने कॉलेजों की आधारभूत संसाधनों की जांच डीएम की ओर से गठित टीम की निगरानी में होगी, इतना ही नहीं जिन कॉलेजों की धारण क्षमता (परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता) अधिक है और उनका रिजल्ट बेहतर रहने के साथ ही पिछले वर्ष वह परीक्षा केंद्र बने थे, उन्हें इस बार फिर से परीक्षा केन्द्र बनाने हेतु वरीयता दी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए केंद्र निर्धारण नीति जारी हो चुकी है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए जिले के इंटर कॉलेजों और हाईस्कूलों की सूचनाएं अपडेट 5 दिसंबर 2020 तक करायी जा चुकी है। इसके बाद इसी क्रम में ऑनलाइन अपलोड विवरण के आधार पर परीक्षा केंद्र बनाए गए स्कूलों का भौतिक सत्यापन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला समिति 20 दिसम्बर 2020 तक करेगी। जिला समिति के सत्यापन की आख्या जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से परिषद की वेबसाइट पर 26 दिसंबर तक अपलोड करनी होगी। इसी क्रम में प्रधानाचार्यों द्वारा अपलोड जानकारी और जिला समिति की सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर ऑनलाइन केंद्र बनाकर परीक्षा केंद्रों पर छात्र आवंटन की सूची 11 जनवरी तक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। ऑनलाइन बने केंद्रों पर किसी भी आपत्ति को ऑनलाइन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रधानाचार्य से प्राप्त आपत्तियों का परीक्षण तथा आपत्तियों के तार्किक एवं आदित्य पूर्व पाए जाने पर उन पर अंतिम कार्यवाही करने हेतु जनपद समिति से आख्या 25 जनवरी 2021 तक अग्रसारित कर दी जाएगी। 31 जनवरी 2021 तक केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। दोबारा आपत्ति होने पर 4 फरवरी 2021 तक स्वीकार की जाएगी और 9 फरवरी 2021 को केंद्रों की अंतिम सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। माध्यमिक कॉलेजों की आधारभूत सूचनाएं वेबसाइट पर 5 दिसम्बर 2020 तक अपलोड कर दी गई हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा संचालित विद्यालयों की वर्ष 2021 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा संपादित कराए जाने हेतु निर्धारित परीक्षा केंद्रों में नकल विहीन, शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा को संपन्न कराने हेतु सीसीटीवी कैमरा, रिकॉर्डिंग हेतु डीवीआर, उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित/समुचित रखरखाव के लिए डबल लॉक अलमारियां सहित स्ट्रांग रूम, विद्यालयों/परीक्षा केंद्रों के चारों ओर चारदीवारी, प्रवेश द्वार पर लोहे के गेट, परीक्षा केंद्रों पर अग्निशमन संसाधन, शुद्ध पेयजल, मार्गों की उपलब्धता, स्थायी विद्युत उपलब्धता, जनरेटर, कंप्यूटर सिस्टम व दो कंप्यूटर ऑपरेटर की सुविधा वाले विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं