ब्रेकिंग न्यूज

महिला के पति को बंधक बना कर दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया 17 युवकों ने


नई दिल्ली। झारखंड में एक महिला ने 17 लोगों पर सनसनीखेज गैंगरेप का आरोप लगाया है. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने 2 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उधर, इस वारदात के सामने आने के बाद बीजेपी  ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और डीसी के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. दुमका में मंगलवार की रात बाजार से लौट रही पांच बच्चों की मां  के साथ जबरन 17 युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. वहशियों ने बाजार से लौटने के दौरान महिला के पति को बंधक बना कर  पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया. यह घटना पीड़िता के  घर से कुछ दूरी पर ही सुनसान इलाके में दुष्कर्मियों घटना का अंजाम दिया. पीड़िता के पति के मुताबिक शाम 7 बजे से बारी-बारी से करीब 12 बजे रात तक रेप किया.पीड़िता अपने पति और ग्रामीणों के साथ थाना पहुंच कर पुलिस के सामने न्याय की गुहार लगाई . मामला सामने आते ही दुमका  पुलिस हरकत में आई. पीड़िता का बयान लेकर मेडिकल के लिए डीएमसीएच में ले जाया गया. दुष्कर्मियों में पीड़िता एक युवक को पहचानती है, इधर पीड़िता से मिलने  डीआईजी सुदर्शन मंडल, एसपी अंबर लकड़ा थाना पहुंचे जहां पीड़िता से घटना की जानकारी लेकर अविलंब जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया.इस मामले में एसडीपीओ विजय कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह जांच में जुट गए है. इधर संताल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने प्रेस को बताया कि मामले  को लेकर पुलिस गंभीर है और मामले की जांच की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं