ब्रेकिंग न्यूज

बेमौसम बारिश से किसानों की चिंताएं बढ़ी

 


सुलतानपुर।बेमौसम बारिश होने के कारण कई किसानों के माथे पर चिंताएं की लकीरें बढ़ गई है। कुड़वार विकासखंड क्षेत्र  में अचानक भोर से हुई बारिश से क्षेत्र के भण्ड़रा,सोहगौली,प्रतापपुर,भगवानपुर,उतमानपुर,राजापुर अलीगंज,ऊचगांव समेत क्षेत्र के कई किसानों के उम्मीदों पर बारिश ने फेर दिया पानी।कुड़वार क्षेत्र के भण्ड़रा ग्रामसभा के किसान किसान उदय प्रकाश मिश्रा, आनन्द प्रकाश मिश्रा,अशोक यादव, अनिल तिवारी आदि कई किसानों ने बताया कि धान की फसल खेतों से काट कर इकट्ठा किया गया था।

लेकिन अचानक सुबह लगभग पांच बजे से शुरू  हुई बारिश से सारी मेहनत पर पानी फिरता दिखाई पड़ रहा है। क्षेत्र के कई किसानों ने गेहूं बुवाई को लेकर खेत में पानी लगाया था लेकिन बेमौसम बारिश होने से गेहूं बुवाई में लगभग दो सप्ताह बाद तैयार होने के आसार हैं।कई किसानों के गन्ने की खड़ी फसल भी गिरने की सूचना मिल रही है।भण्ड़रा क्षेत्र के मझारी निवासी किसान कपिल देव दूबे बताते हैं कि बेमौसम बारिश और तेज हवाओं के चलते एक हेक्टेयर से अधिक गन्ना खेत में गिर गया है।बताते चलें कि कुड़वार क्षेत्र के लगभग 40 फीसदी किसानों के धान की फसल खेतों में सुखाने से लेकर खलिहानों तक भींग गई है। क्षेत्र में कुछ किसानों की फसल खेतों से लेकर खलिहानों में पड़ी सड़ने व अंकुरित होने की संभावना है। तिरछे निवासी किसान राणा दूबे बताते हैं कि फसल भीग जाने से गुणवत्ता में कमी आती है और बाजार में उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। ऐसे में प्रकृति की दोहरी मार हम किसानों को ही भुगतना पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं