प्रदेश में कोविड-19 रिकवरी रेट 94.15 प्रतिशत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। दिल्ली से लगे प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में कोरोना संक्रमण के कुछ केस बढ़े हैं, इसलिए वहां पर विशेष सावधानी बरती जा रही है। पूरे प्रदेश में टेस्टिंग की गति पूर्ववत रखी जा रही है, ताकि जल्द से जल्द संक्रमण की पहचान की जा सके। इसलिए अधिक टेस्टिंग बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। लक्षित समूहों की भी जांच निरन्तर की जा रही है। कोविड अस्पतालों में समुचित व्यवस्था है। त्यौहारों का सीजन चल रहा है इसलिए सभी लोग सावधानी बरते, माॅस्क का प्रयोग करे, हाथ धोते रहे व भीड़भाड वाली जगह पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे।प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अलोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 73,207 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,71,22,647 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1546 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 22,603 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 4,82,854 कोविड-19 से ठीक होकर पूर्ण उपचारित हो चुके है। प्रदेश में कोविड-19 रिकवरी रेट 94.15 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि आज आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से 35,956 कोविड-19 की टेस्टिंग की गयी है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के अवसर पर लोगों को विशेष सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 403 चिकित्सीय परामर्श लिए है। अब तक कुल 2,10,658 लोग चिकित्सीय परामर्श ले चुके है।
कोई टिप्पणी नहीं