घर से निकली युवती का पता न लगने पर, पिता ने थाने पर तहरीर दी
सुलतानपुर।घर से निकली युवती का पता न लगने पर पिता ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए थाने पर तहरीर दी है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के बहुबरा निवासी मंसूर अहमद की पुत्री समरीन बानो उम्र लगभग 22 वर्ष बीते 17 नवंबर को घर से दिन में करीब 11:30 बजे गांव में स्थित दुकान से सामान लेने निकली।देर शाम तक वापस घर ना आने पर पिता और परिवार जन खोजबीन में जुटे रहे पुत्री की कोई पता न चलने पर दूसरे दिन गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन करने में जुटी। करीब 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुत्री की कोई पता न चलने पर पिता ने गांव के ही एक युवक पर भगा ले जाने और अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए तहरीर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं