ब्रेकिंग न्यूज

बचाव से ही कोविड-19 की सेकेन्ड वेव से बच सकते हैं


 लखनऊ।प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,75,633 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,91,70,240 सैम्पल की जांच की गयी है।  प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2036 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 24,575 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 11,792 लोग हैं।  अब तक कुल 3,10,701 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 2,98,909 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है।  निजी चिकित्सालयों में 2294 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों मे अपना ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2618 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 5,09,556 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 94.03 है। श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,65,977 क्षेत्रों में 4,70,033 टीम दिवस के माध्यम से 2,96,28,891 घरों के 14,48,05,510 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।  चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है। ई-संजीवनी के माध्यम से कल एक दिन में 3083 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। अब तक कुल 2,37,028 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लिया। मेडिकल टेस्टिंग के कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिये है। जिसमें से 40 प्रतिशत टेस्ट आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से तथा शेष 60 प्रतिशत टेस्ट रेपिड एन्टीजन के माध्यम से किये जा रहे हैं।श्री प्रसाद ने बताया कि जो फोकस टेस्टिंग कराई गयी थी उसके परिणाम अब मिले हैं जिसमें टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, रिक्शा चालकों के 55,741 सैम्पल में से 413 पाॅजीटिव मिले हैं। इसी प्रकार करवा चौथ के पहले जो लोग मेंहदी लगाते हैं, ब्यूटी पार्लर है पूरे प्रदेश में सैम्पलिंग की गयी थी जिसमें 53,916 में से 422 पाॅजीटिव मिले थे। इसी प्रकार जो मिठाई की दुकानों में कार्य करने वाले लोगों में 1,19,1145 सैम्पल में से 2,172 लोग पाॅजीटिव पाये गये थी। रेस्टोरेंट में 60,702 सैम्पल में से 416 पाॅजीटिव पाये गये थे। धर्म स्थलों पर 1,14,976 सैम्पल में से 2,438 पाॅजीटिव पाये गये थे। शाॅपिंग माॅल में 1,16,054 सैम्पल में से 1025 पाॅजीटिव पाये गये थे। उन्होंने बताया कि आज और कल मार्केट/बाजारों में फोकस टेस्टिंग होगी।श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक नया अभियान 1 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक चलाया जायेगा। सभी जनपदों को निर्देश दिये गये है कि मैपिंग आॅफ केसेज के आधार पर जिस इलाके में ज्यादा संक्रमण के केस मिल रहे है वही पर सर्विलंस तथा फोकस टेस्टिंग की गतिविधियों को तेज किया जाए और उस इलाके से अधिक से अधिक सैम्पल लेकर उनकी जांच करवाई जाए, ऐसे इलाके के सैम्पलों की आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से जांच करवाया जाए ताकि संक्रमण को जितना जल्दी हो सके, संक्रमित व्यक्ति को खोजा जा सके और उनकी श्रृंखला को तोड़ा जा सके। बचाव से ही कोविड-19 की सेकेन्ड वेव से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि विशेषकर बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं तथा बीमार व्यक्तियों को संक्रमण से दूर रखकर कोविड-19 की सेकेन्ड वेव से बचाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं