यातायात विभाग ने बस स्टेशन पर चलाया जागरूकता अभियान
रिपोर्ट-योगेश यादव
मास्क और हेलमेट नही लगाने वालों का हुआ चालान
सुल्तानपुर।रोड सेफ्टी को लेकर यातायात महकमें ने जागरूकता अभियान चलाया । बस स्टेशन पर यातायात विभाग की टीम ने असुरक्षित रूप से चल रहे बाइक सवारों को रोक कर उनको जागरूकता भरे पंपलेट बांटे गए। इस दौरान ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर(टीएसआई) प्रवीण सिंह दीवान सत्य प्रकाश ,आरक्षी विनय यादव समेत दर्जनों पुलिस टीम रही ।इस बीच बैनर लगा प्रचार प्रसार का ई-रिक्शा शहर भर में दौड़ा और लोगों को जागरूक करता रहा ।
टीएसआई प्रवीण सिंह ने कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटना में लोग हेड इंजरी के चलते जान गवा बैठते हैं । यदि नियमित रूप से हेलमेट लगाया जाए तो सर के साथ साथ आंख, चेहरा सुरक्षित रहता है ।हेलमेट लगाने से धूल भी शरीर के अंदर नहीं जाती है ।यातायात जागरूकता का यह तीसरा चक्र है ।इसके पहले भी विभाग ने नवंबर आदि माह में जागरूकता अभियान चलाया है ।इसी क्रम में बस अड्डे पर पुलिस ने कई लोगों को मास्क नहीं लगाने पर चेतावनी के साथ-साथ जुर्माना भी किया है।
कोई टिप्पणी नहीं