स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के बच्चों ने मिशन शक्ति कार्यक्रम में जीता पुरस्कार
सुलतानपुर।प्रदेश सरकार की पहल पर कूरेभार थाना द्वारा आयोजित "मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम" में स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के स्पेक्ट्रम हाई अकादमी के बच्चों ने डांस और भाषण तथा स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने लघु नाटिका प्रस्तुत कर पुरस्कार जीता। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत कूरेभार थाना में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर नारी सशक्तिकरण विषयक लघु नाटिका, भाषण और नृत्य ने कार्यक्रम का उद्देश्य और हेल्प डेस्क की आवश्यकता को बहुत सरलता से दर्शाया।कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सूर्यभान सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज , एसडीएम बल्दीराय राकेश कुमार, क्षेत्राधिकारी विजयमल यादव, थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी, एसआई सुरेश पटेल, जेपी मौर्य,स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य नीलकंठ मणि पुजारी, स्पेक्ट्रम हाई अकादमी की कोऑर्डिनेटर अरुणिमा कौशल तथा अन्य पुलिसकर्मी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बड़े ही सरल एवं रोचक ढंग से थाना पुलिस की कार्य प्रणाली बच्चों को समझायी।
कोई टिप्पणी नहीं