ब्रेकिंग न्यूज

काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष ने किया संगठन का पुनः विस्तार


सुलतानपुर । काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच की वृहद मासिक बैठक जिला कार्यालय सुमंगलं पैलेस बाधमन्डी में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संयोजन जिला संयोजक सुरेश कुमार सोनी व संचालन जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने किया। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि इलियास खान के गौरी माता पूजा समिति की भव्य प्रतिमा शंकर पार्वती जी के पूजन के साथ हुआ।बैठक में सर्वप्रथम जिला कोर कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि इलियास खान का माल्यार्पण व शाल ओढ़ा कर अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन को इस कार्य काल का स्थायी जिला अध्यक्ष बनाने हेतु जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता द्वारा प्रस्ताव रखा गया जिसका सभी पदाधिकारियों ने ध्वनिमत से समर्थन किया तत्पश्चात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने भी अपनी सहमति प्रदान करते हुए अशोक कुमार कसौधन को जिला अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा किया और उनका माल्यार्पण व शाल ओढ़ा कर अभिनन्दन किया।इस अवसर पर इमरान खान को जिला सचिव व रवि सोनी काजल ड्रेसेज को नगर अध्यक्ष व योगेश जायसवाल को युवा नगर प्रभारी व बबलू जायसवाल को नगर मंत्री एवं सीनियर फौजदारी अधिवक्ता सरदार सिंह को लीगल एडवाइजर मनोनीत किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक वरिष्ठ समाजसेवी इलियास खान से संगठन का वरिष्ठ संरक्षक बनने का आग्रह किया जिस पर इलियास खान ने खुशी खुशी सहमति प्रदान किया । सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने कहा कि सभी पदाधिकारियों के सहयोग से हमारे संगठन का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है जिसमें केवल मूल व्यापारियों को शामिल किया जा रहा है। हम व्यापारी हित में सभी व्यापारी नेताओं के साथ निस्वार्थ भाव से एकता कायम करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने किराना व्यापार मंडल के मरहूम अध्यक्ष स्वर्गीय राम सागर कसौधन के व्यापारी हित में किये उनके संघर्ष को याद करते हुए कहा कि शीघ्र ही संगठन उन्हें मरणोपरांत व्यापारी योद्धा सम्मान प्रदान करेगा।इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष बृजेश खत्री, जिला संगठन मंत्री अरविंद कुमार द्विवेदी, जिला कार्यालय सचिव आशीष कुमार गुप्ता, जिला जनसम्पर्क सचिव राजेन्द्र जायसवाल, लीगल एडवाइजर जे पी मिश्रा एडवोकेट, नगर प्रभारी विजय टन्डन, नगर महामंत्री छवि गुप्ता, नगर संगठन मंत्री अम्बरीष मिश्रा, रमेश वर्मा, राजेश माहेश्वरी, नीरज सोनी, अमित गुप्ता, प्रिन्स गुप्ता, किशोर भटनागर, राजन गुप्ता,मानिकलाल गुप्ता, चन्द्र देव मिश्रा, रवि जायसवाल महिला समाजसेवी सविता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं