ई-लोक अदालत में छह मुकदमों हुए निस्तारित
सुलतानपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश उमेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश अनुसार जिला कारागार मे निरुद्ध बंदियों से संबंधित जनपद में ई-लोक अदालत का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतीश कुमार मगन की उपस्थिति में आशालिका पांडेय न्यायायिक मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया। इस लोक अदालत में कुल छह वादों को निस्तारित किया गया तथा वादों से संबंधित बंदियों को उनके द्वारा जिला कारागार मे बिताई गई अवधि को सजा मानते हुए उन्हें रिहा किया गया। यह जानकारी सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गयी इसके अतिरिक्त जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को विधिक जानकारी प्रदान की गई ।साथ ही जिला कारागार में निरूद्ध महिलाओं के संबंध में चलाई जा रही विशेष योजना पर भी प्रकाश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा डाला गया। इसके अतिरिक्त जिला कारागार का निरीक्षण भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया ।
कोई टिप्पणी नहीं