ब्रेकिंग न्यूज

माघ मेले की तैयारी की समीक्षा की सीएम ने

 


लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने अपने  सरकारी आवास पर जनपद प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा की।मुख्यमंत्री  ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले की सभी तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा  कि कल्पवासियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। मुख्यमंत्री ने माघ मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में एक कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । माघ मेले में आने वाले कल्पवासियों के लिए स्वच्छता, सैनेटाइजेशन एवं सुरक्षा के पूर्ण प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं। कल्पवासियों को गंगा  का अविरल और निर्मल जल उपलब्ध हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्बन्ध में जलशक्ति विभाग से समन्वय के साथ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं