ब्रेकिंग न्यूज

पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद पीएम ने


सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में पीएम स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि(पीएम स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने पीएम स्वनिधि योजना अन्तर्गत नगर पालिका परिषद के लाभार्थियों (पथ विक्रेताओं) से वर्चुअल संवाद किये जाने के पश्चात जनपद के चयनित पथ विक्रेताओं को ऋण प्रमाण-पत्र प्रदान किया। मुख्य अतिथि विधायक  सूर्यभान सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बबिता जायसवाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), पी0ओ0 डूडा द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित पीएम स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि(पीएम स्वनिधि) योजना के कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात परियोजना अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा पुष्प देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री  के वर्चुअल संवाद प्रसारण समाप्त होने के उपरान्त  विधायक श्री सिंह,  जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ0 वर्मा व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद  बबिता जायसवाल द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित किया गया तथा शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात चयनित पथ विक्रेताओं को ऋण प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। सभागार में उपस्थित सभी स्ट्रीट वेण्डर्स, नगर पालिका परिषद के सभासद एवं डूडा विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा वर्चुअल संवाद का प्रसारण देखा गया।   जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि पीएम स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि(पीएम स्वनिधि) योजना एवं लाकडाउन से प्रभावित शहरी पथ विक्रेताओं हेतु अजीविका/रोजगार प्रारम्भ करने हेतु एक लघु ब्याज आधारित अनुदान ऋण सुविधा के विषय में जानकारी दी। उन्होंने सम्बन्धित विभाग द्वारा लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण किये जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को अतिशीघ्र शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने अग्रणी बैंक प्रबन्ध को निर्देशित किया कि पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के स्वीकृत आवेदनों को शत-प्रतिशत संवितरित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी बैंक शाखा द्वारा इस योजना में लापरवाही न बरती जाय एवं अनावश्यक रूप से किसी भी लाभार्थी को परेशान न किया जाय। शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित प्रबन्धकों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।  परियोजना अधिकारी डूडा ने पीएम स्वनिधि योजना के विषय में बताया कि कोविड-19 महामारी और लगातार बढ़ते हुए लाकडाउन से पथ विक्रेताओं की अजीविका पर बुरा प्रभाव पड़ा है। यह प्रायः कम पूंजी से कार्य करते हैं और लाकडाउन के दौरान शायद इनकी पूंजी समाप्त हो गयी होगी। इसलिये इन पथ विक्रेताओं को अपना काम फिर से शुरू करने के लिये कार्यशील पूंजी(वर्किंग कैपिटल) हेतु ऋण की अति आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखकर केन्द्र सरकार द्वारा मा0 प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि(पीएम स्वनिधि) योजना का शुभारम्भ 12 जून, 2020 किया गया। इसके अन्तर्गत 24 मार्च, 2020 यह इससे पहले पथ विक्रय का कार्य करने वाले वेण्डर, खोमचे वाले, ठेले वाले और रेहड़ी वाले इत्यादि को 10000/- रूपये तक एक मुश्त ऋण प्रदान किया जाता है। इस ऋण की वापसी 12 मासिक आसान किश्तों के माध्यम से की जायेगी। ऋण के लिये किसी गारन्टर की जरूरत नहीं है। यह ऋण सभी बैंकों से प्राप्त किया जा सकता है। यह योजना 2 वर्षों के लिये 31 मार्च, 2022 तक लागू है। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ने बताया है कि जनपद सुलतानपुर के नगरीय निकायों को 3855 पथ विक्रेताओं का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिससे सापेक्ष अद्यतन तिथि तक 2774 पथ विक्रेताओं को ऑनलाइन आवेदन करा दिया गया है एवं 1346 पथ विक्रेताओं को रूपये 10000/- का ऋण वितरित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त यदि कोई पथ विक्रेता सर्वे से छूट गया है वह भी नगर पालिका परिषद से संस्तुति पत्र प्राप्त कर अपना आवेदन ऑनलाइन करा सकता है और रूपये 10000/- का ऋण बैंकों के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय द्वारा उपस्थित सभी स्ट्रीट वेण्डर एवं उपस्थित जन प्रतिनिधि, मीडिया बन्धु, अधिकारी आदि को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। तत्पश्चात शहरी अजीविका मिशन योजनान्तर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण अन्तर्गत फैशन डिजाइन के प्रशिक्षणार्थियों को ड्रेस व किट वितरित किया गया। यह ट्रेनिंग मार्डन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के माध्यम से दे जा रही है। कार्यक्रम में 20 प्रशिक्षणार्थियों को मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह ने ड्रेस व किट वितरित किया। इस मौके पर एमटीआई के निदेशक सरवर रहमान, संचालक एस0पी0 गुप्ता, कृपा शंकर गुप्ता, राजन सिंह रहे। बच्चियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय विद्रोही ने किया।  इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्यामेन्द्र मोहन, एलडीएम आर0पी0 अरोड़ा, अवर अभियन्ता राजकुमार, राजस्व निरीक्षक वेद प्रकाश, सिविल इंजीनियर डूडा मनीष मिश्रा, सफाई निरीक्षक भानू प्रताप सिंह, शहर मिशन प्रबन्धक अभिनव बाजपेयी, सामुदायिक आयोजक रितेश सिंह तथा स्वयं सेवी संस्थाएं एवं स्ट्रीट वेण्डर्स आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं