पीएम आवास स्वीकृति पत्र का किया वितरण सांसद ने
सुलतानपुर। सांसद मेनका संजय गांधी ने विकास खण्ड मुख्यालय भदैया में आयोजित जनता दर्शन मे जनता शिकायतो को सुनकर निस्तारण किया और जनता दर्शन कार्यक्रम के उपरान्त वित्तीय वर्ष-2020-21 में आवंटित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत ग्राम पंचायत-भपटा के आवास लाभार्थी सीता देवी पत्नी स्व०राजा राम, शबनम पत्नी निहाल अहमद, शकुन्तला पत्नी जुगनू एवं बेलासी पत्नी सहदीन को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जिला खादी ग्रामो उद्योग अधिकारी/खंड विकास अधिकारी भदैया राम मिलन वर्मा ,ए०डी०ओ० पंचायत व ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं