विद्युत विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
सुलतानपुर।विद्युत विभाग की विजलेंस टीम ने विद्युत उपकेंद्र कुड़वार के भण्ड़रा फीडर के अंतर्गत कई स्थानों पर मारा छापा, किया औचक निरीक्षण। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता अर्जुन राम बौद्ध ने बताया कि विद्युत विभाग की टीम उपखंड अधिकारी,प्रभारी निरीक्षक विजलेंस अवर अभियंता एवं स्टाफ द्वारा हाई लॉस में भण्ड़रा फीडर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 25 बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन काट गया है।और 15 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गया है। आगे जानकारी देते हुए कहा कि हमारा सघन चेकिंग अभियान पूरे माह अनवत जारी रहेगा।विद्युत विभाग की विजलेंस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान से क्षेत्र में अवैध विजली चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों से अपील करते हुए अधिशासी अभियंता ने कहा कि जिन लोगों का बिजली का बिल बकाया है जल्द से जल्द भुगतान करें।

कोई टिप्पणी नहीं