ब्रेकिंग न्यूज

प्रधान प्रतिनिधि की इलाज के दौरान मौत, शव घर पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा


सुलतानपुर। 30 सितम्बर को दो गांवों के बीच हुए विवाद में घायल एक व्यक्ति की रविवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। मामला दो समुदाय के बीच होने की वजह से पुलिस प्रशासन सतर्क है। क्षेत्राधिकारी  जयसिंहपुर दलबीर सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात है। भाजपा के कई नेताओं ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से सोमवार को मुलाकात कर परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। हालांकि इस मामले में मूंगर गांव के प्रधान प्रतिनिधि समेत पांच लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के मूंगर तुरकहिया व रामचन्द्रपुर गांव के कुछ लोग 30 सितंबर की दोपहर रामचन्द्रपुर से होकर गुजरी शारदा सहायक खण्ड 16 नहर पर विवाद कर बैठे। यहां किसी तरह मामला शांत हुआ लेकिन शाम को दोनों पक्ष फिर भिड़ गए। जिसमें एक पक्ष से रामचन्द्रपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु विश्वकर्मा 55, गौरव, ध्रुव राज वर्मा, अनिल वर्मा समेत दर्जन भर लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जहां गंभीर रूप से घायल अभिमन्यु को चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। पिछले बारह दिनों से परिवारीजन अभिमन्यु का लखनऊ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे थे। रविवार की शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दो समुदाय के बीच मामला होने के चलते रविवार की शाम से ही दोनों गांव में फोर्स तैनात है। सोमवार को देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचाा तो  ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि यहां मौजूद उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर विधेश, सीओ बल्दीराय विजयमल सिंह, जयसिंहपुर सीओ दलबीर सिंह ने किसी तरह उग्र लोगों को शांत कराया। परिवारीजन सोमवार को शव का अंतिम संस्कार नही किए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कूरेभार, मोतिगरपुर, जयसिंहपुर, गोसाईंगंज थाने की फोर्स के साथ वज्र वाहन गांव में तैनात है।

कोई टिप्पणी नहीं