ब्रेकिंग न्यूज

मलिन बस्ती की साफ-सफाई का किया निरीक्षण डीएम ने


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने नगर पालिका परिषद  वार्ड नं0 1 करौंदिया (मलिन बस्ती) में चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई एवं नालियों से जल निकासी/सफाई सन्तोषजनक मिली साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा करौंदिया बारातघर के समीप नाले के ऊपर मिले टूटे हुये पत्थर, मुख्य करौंदिया नाला के ऊपर बस्ती के समीप नाले के खुले होने पर पत्थर से ढकने हेतु तथा नगर पालिका की कूड़ा गाडि़यों को ढ़क कर कूड़ा ले जाने हेतु निर्देशित किया । जिलाधिकारी को ईओ नगर पालिका परिषद श्यामेन्द्र मोहन ने बताया कि वार्ड नं0 1 करौंदिया (मलिन बस्ती) में दिनांक 10.10.2020 से 16.10.2020 तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान एवं विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के अन्तर्गत वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें नालियों की साफ-सफाई, घास की कटान, सड़कों/सार्वजनिक स्थलों की सफाई, मलवें का उठान एवं एण्टीलार्वा दवा और चूने का छिड़काव कराया गया। अभियान में कुल 23 सफाई कर्मचारियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में नियमित रूप से साफ-सफाई व एन्टीलार्वा तथा चूने का छिड़काव कराते रहे।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, वार्ड सभासद प्रतिनिधि तथा नगर पालिका के  सफाई निरीक्षक एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें।


कोई टिप्पणी नहीं