ब्रेकिंग न्यूज

ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र के काम में फिसड्डी हुई सुल्तानपुर की पुलिस


सरल के बजाय थकाऊ सिस्टम से आम उपभोक्ता परेशान

रिपोर्ट :-योगेश यादव
सुल्तानपुर ।अगर आप ठेका ,पासपोर्ट आदि के लिए चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने जा रहे तो दुश्वारियां तय हैं।पुलिस की online सेवा फिसड्डी होने के कारण आप टेंडर डालने से वंचित रह जाएंगे।और कहीं एडमिशन के लिए जरूरत पड़ी तो भर्ती होने से भी वंचित रह जाएंगे।चरित्र प्रमाण पत्र पर ऑनलाइन रिपोर्ट लगाने में विभाग के कम्प्यूटर सिस्टम में दर्जनों रिपोर्ट पेंडिंग पड़ी है।नतीजन परेशान अभ्यर्थी पुलिस ऑफिस, डीसीआरबी, पुलिस लाइन से लेकर सम्बंधित थाने पर अपनी सोल घिस रहा है।मालूम हो की ऑनलाइन चरित्र प्रमाण के शासनादेश होने के कारण अब ऑफलाइन का काम बंद हो गया है ।बताया जाता है कि ऑफलाइन का काम इस से कई गुना कम समय में बन जाता था ।लेकिन जब से ऑनलाइन व्यवस्था हुई है तब से रिपोर्ट हर कंप्यूटर में जाकर रुक जा रही है ।संबंधित कर्मचारियों को रिपोर्ट लगाने की फुर्सत नहीं है।जबकि सॉफ्टवेयर चंद सेकंड में क्लिक का ऑप्शन दे देता है। परेशान अभ्यर्थियों ने बताया कि विभिन्न सेवाओं के लिए अब ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती ।जैसे सर्विस सेंटर ,शासन की योजनाओं के लिए एनओसी के साथ-साथ चरित्र प्रमाण पत्र ,यहां तक की शैक्षिक अभिलेखों में भी चरित्र प्रमाण पत्र लग जाता है ।लेकिन लेटलतीफी के कारण टाइम बाउंड हो जा रहा है। इस दुरूह सिस्टम के आगे समस्या को कम करने के लिए भी कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं ।एडिशनल एसपी ने जारी किए थे निर्देश

बताते चलें कि शस्त्र लाइसेंस के लिए चंद्र दिन पूर्व एडिशनल एसपी शिवराज ने मजबूर होकर आदेश दिया था यदि किसी थाने पर रिपोर्ट लगाने के एवज में घूस की मांग की जाती है । तो वह उन्हें बताएं। जिस पर वह जांच कर कड़ी कार्रवाई करेंगे ।कमोबेश यही स्थिति वर्तमान समय में चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर हो रहा है ।ऑनलाइन प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए आम उपभोक्ता बहुत कुछ दांव पर लगा रहा है। बावजूद उसके उसकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं