5 दिनों से लापता दलित लड़की का शव खेत में मिला
लखनऊ। कासगंज जिले के पटियाली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात 5 दिनों से लापता एक 20 साल की लड़की का शव बाजरे के खेत में मिला। 9 अक्टूबर को ये लड़की दिन में 2 बजे शौच को गई थी उसके बाद घर नहीं लौटी। मंगलवार देर रात इसकी लाश बाजरे के खेत में मिली। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 4 युवकों पर अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन, आरोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।जनपद के पटियाली के गौस गंज गाव में एक 20 साल की दलित लड़की 9 अक्टूबर को दोपहर के 2 बजे शौच को गई थी। जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी तलाश के बाद पटियाली थाना में लड़की के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार देर रात कुछ मजदूरों को खेत में काम करते समय बदबू आयी तो उन्होंने पास के बाजरे के खेत मे देखा तो एक लड़की की लाश पड़ी हुई थी। 5 दिन बीत जाने के कारण लड़की की लाश से बदबू आने लगी थी।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना पाकर कासगंज के एसपी मनोज कुमार सोनकर,और एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने संयुक्त रूप से घटनास्थल का दौरा किया।फिलहाल मृतका के पिता ने गांव के ही चार नामजद लड़कों के खिलाफ पटियाली थाने में आईपीसी की धारा 364,302, 201 के तहत अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया है।
कोई टिप्पणी नहीं