पीड़ित परिवार को दी आर्थिक सहायता
हफ्ते भर पूर्व दीवार में दबकर हुई थी दम्पति की मौत
सुल्तानपुर। रामापुर भाईं में बरसात के कारण मिट्टी की दीवार गिरने से प्रजापति समाज के दंपत्ति (पति-पत्नी) की हुई मौत पर दक्ष फाउंडेशन और युवा प्रजापति जागृति समिति के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को यथा सम्भव आर्थिक सहायता दिया। जिसमें मुख्य रूप से कमल कुमार (पुलिस) , डॉ श्रवण भार्गव , रवि शंकर , शिव पुजन, हृदय रामआदि बन्धु रहे।प्रजापति समाज के महामंत्री वीरेन्द्र भार्गव ने कहा कि पीड़ित परिवार को समय समय पर हर प्रकार से सहयोग किया जाता रहेगा।मालूम हो कि गत दिनों तेज बारिश में कच्ची दीवार गिर गयी थी।जिसमें दम्पत्ति की दर्दनाक मौत हो गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं