सड़क सीमा में निर्माण को लेकर लोगों ने थाने पर शिकायत की
सुलतानपुर। सड़क सीमा में निर्माण को लेकर लोगों ने थाने पर शिकायत की है। पुलिस ने निर्माण कार्य को बंद कराया।सुल्तानपुर हलियापुर मार्ग पर कुड़वार ब्लाक मोड़ पर सड़क सीमा में निर्माण को लेकर आसपास के लोगों ने शिकायत थाने पर की है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि सड़क सीमा पर निर्माण वैधानिक रूप से गलत है। निर्माणकर्ताओं का कहना है कि अपनी स्वामित्व की भूमि पर निर्माण हो रहा है।लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सड़क सीमा 65 फिट छोड़कर ही निर्माण का अधिकार है।शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं