घर बैठे चालान जमा करने के लिए विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
echallan.parivahan.gov.in पर ऑनलाइन चालान जमा कर समय की करे बचत
सुलतानपुर।ई-चालान होने पर अब भटकने की जरूरत नहीं है।यातायात विभाग की तरफ से अब ऑनलाइन चालान जमा करने की व्यवस्था पुलिस लाइन में काम कर रही है।यह प्रक्रिया पूर्व में भी अपनाई जा रही थी लेकिन ऑनलाइन चालान भरने के लिए विभाग ने प्रचार-प्रसार करने के लिए कमर कस ली है।जनपद की सक्रिय यातायात पुलिस टीम ने बताया कि घर बैठे चालान जमा करने के लिए निम्नवत वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाकर अपना जिला चयन करें और चालान नंबर डालकर अभिलेखीय झंझावतों से बचें। टी एस आई प्रवीण सिंह ने बताया डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,यूपीआई ,एनईएफटी आरटीजीएस तथा नेट बैंकिंग के जरिए कंप्यूट्रीकृत तरीके से ई -चालान भर सकते हैं। मालूम हो कि यातायात विभाग का पुलिस लाइन के मेन गेट स्थित विवेक नगर रोड पर कार्यालय भी बना हुआ है । जहां जाकर e-challan को जमा किया जा सकता है । यातायात पुलिस ने बताया की कहीं से भी ई-चालान भरा जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं