एक नारी के कई रूप बता रही यातायात पुलिस
सुलतानपुर। नारी सुरक्षा के सम्मान एवं स्वालंबन के लिए मिशन शक्ति पखवारा मनाया जा रहा है ।महिलाओं की सुरक्षा के लिए यातायात विभाग ने भी प्रचार प्रसार कर के महिला हेल्पलाइन नंबरों को पीड़ित महिलाओं तक पहुंचा रही है।टीएसआई प्रवीण सिंह ने बताया महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में 1090 विमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन ,108 एंबुलेंस सेवा ,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ,आपातकालीन सेवा 1088 ,चाइल्डलाइन 108 ,सेवा संबंधी योजनाएं सरकार चला रही है। विभाग ने अपील की है सुरक्षा आपकी-संकल्प हमारा तथा सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के नारों के साथ पुलिस ने दो गज की दूरी-माक्स है जरूरी अपील जारी करके नारी एक- रूप अनेक का संदेश दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं