कुछ महीनों में मिल सकती है कोरोना वैक्सीन
नई दिल्ली । देश को कोरोना वैक्सीन अगले कुछ महीनों में मिल जाने की उम्मीद है। सरकार ने देश भर में इसे जल्द पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसे स्टोर करने के लिए अलग-अलग जगहों पर कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं की तलाश की जा रही है। एक नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। यह ग्रुप फार्मास्यूटिकल सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, एग्रो बिजनेस के साथ स्वीगी और जोमैटो जैसे स्टार्ट अप से बातचीत कर ऐसी सुविधाओं की पहचान कर रहा है।सूत्रों के मुताबिक, वैक्सीन स्टोर करने के सभी राज्यों में जिला स्तर पर स्टोरेज और बड़े फ्रीज वाली सुविधाएं ढूंंढी जा रही हैं। ऐसे कोल्ड स्टोरेज की पहचान की जा रही है जहां का तापमान जीरो से माइनस 80 डिग्री सेल्सियस तक बनाए रखा जा सके। वैक्सीन 2 से 8 डिग्री सेल्सियस से के तापमान पर स्टोर की जा सकेंगी।ज्यादातर वैक्सीन कैंडिडेट लिक्विड फॉर्म में होंगी। इनमें से कुछ फ्रीज-ड्राइड भी हो सकती हैं। इंजेक्शन के जरिए इनके दो डोज दिए जाएंगे। कुछ के वैक्सीन के इससे ज्यादा डोज देने की भी जरूरत हो सकती है। इसके मल्टी डोज वायल सभी जगहों पर पहुंचाए जाएंगे। सभी वैक्सीन को रखने के लिए कितनी कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं की जरूरत होगी, इसका भी अनुमान लगा लिया गया है। अगले छह महीनों में देश की 18% आबादी को वैक्सीन लगाने की योजना है।
कोई टिप्पणी नहीं