डीआईओएस कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण डीएम ने
सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता तथा मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने संयुक्त रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक जे0पी0 यादव कार्यालय मे उपस्थित मिले । डीएम ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया । इस कार्यालय में कुल 16 कर्मचारी कार्यरत है । उपस्थिति पंजिका में कई कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर नही बनाये गये थे, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि 2 कर्मचारी हस्ताक्षर करने के पश्चात् लेखा कार्यालय केशकुमारी बालिका इण्टर कालेज में ड्यिूटी पर चले जाते है। एक कर्मचारी मेडिकल पर था ,परन्तु उसका अंकन उपस्थिति पंजिका में नही किया गया था। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया करें और जो भी कर्मचारी अवकाश/ड्यिूटी पर हो उसका अंकन उपस्थिति पंजिका में उसी दिन समय से करना सुनिश्चित करें । डीएम के निरीक्षण के समय जितेन्द्र मिश्र, वरिष्ठ सहायक टी-शर्ट पहन कर कार्यालय मे उपस्थित थे, जो कर्मचारी आचरण नियमावली के विरूद्ध है । डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि उक्त कर्मचारी को चेतावनी जारी करें कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो अन्यथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि उनका कार्यालय परिषदीय भवन में चलता है। नया जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय निमार्णाधाीन है । परिसर मे साफ-सफाई का अभाव पाया गया साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने संबंधित दिए गए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया कि सभी निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
कोई टिप्पणी नहीं