पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
सुलतानपुर। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने रात्रि चेकिंग अभियान चलाया अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुकला प्र0नि0 कोतवाली नगर पुलिस बल के साथ थाना को0नगर क्षेत्र के कुडवार नाका, रोडवेज बस अड्डा व शहर क्षेत्र में आने जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों की सघनता पूर्वक चेकिंग की तथा रात्रि चेकिंग के दौरान बस द्वारा बाहर से आयी रोडवेज बस अड्डा पर दो लडकियों को एसपी ने पी0आर0वी0 वाहन 2822 पर नियुक्त म0का0 गायत्री यादव व म0का0 प्रांशू बघेल के माध्यम से उनके घर पांचोपीरन पहुचाया ।
अभियान के तहत बॉर्डर थाना चांदा वाराणसी रोड़ शिवाला चौराहा कोइरीपुर, थाना धम्मौर पुलिस द्वारा अमेठी बॉर्डर, थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा दियरा मोड, थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा ब्लाक चौराहा, थाना कुडवार पुलिस द्वारा गंजेहडी चौराहा व अन्य संदिग्ध जगहों पर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/ प्र0नि0/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में सतर्कता से संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की । रात्रि चेकिंग अभियान के तहत विभिन्न थानों के पुलिस ने की कार्रवाई. थाना हलियापुर पुलिस द्वारा 2 मोटरसाइकिलों का ऑनलाइन ई-चालान, थाना कादीपुर पुलिस द्वारा 5 व्यक्तियों के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने के सम्बन्ध में चालान, थाना को0देहात पुलिस द्वारा 1 फोरव्हीलर वाहन का ऑनलाइन ई-चालान किया ।
कोई टिप्पणी नहीं