ब्रेकिंग न्यूज

रेलवे ने 39 नई ट्रेनें चलाने की दी मंजूरी


नई दिल्ली । रेलवे मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी है कि बोर्ड ने विभिन्न जोन्स को 39 नई ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है। ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के तौर पर जल्द से जल्द चलाई जाएंगी। इस बाबत रेलवे बोर्ड ने सभी 39 नई ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है। नई ट्रेनों को चलाने की मंजूरी मिलने की वजह से आने वाले फेस्टिव सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है।लिस्ट के अनुसार, ज्यादातर ट्रेनें एसी एक्सप्रेस, दुरंतो, राजधानी और शताब्दी की कैटेगरी की हैं। हालांकि, रेलवे ने तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इन ट्रेनों को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।सप्ताहभर पहले, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा था कि भारतीय रेलवे ने अक्टूबर 15 से 30 नवंबर तक फेस्टिव सीजन के दौरान 200 से अधिक ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है।

कोई टिप्पणी नहीं