खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मिलेगा 1 लाख रु तक का प्रोत्साहन
लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों और उनके बच्चों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में श्रम कल्याण परिषद की बैठक में बुधवार को कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा द्वारा तीन योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए ‘स्वामी विवेकानंद ऐतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना’ के तहत मजदूरों को 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना आईआरसीटीसी या पर्यटन विभाग की किसी अन्य योजना के माध्यम से चलाने के लिए निर्देश दिए हैं।बैठक में ‘‘महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय आर्थिक सहायता योजना’’ के तहत कारखानों में काम करने वाले मजदूरों के बेटियों को हायर एजुकेशन में किताबें खरीदने के लिए साढ़े 7 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी।खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले श्रमिकों के बच्चों के लिए भी सरकार ने मदद की घोषणा की है। इसके तहत जिला स्तर पर चयन होने पर 10 हजार रुपए, राज्य स्तर पर 25 हजार रुपये, राष्ट्रीय स्तर पर 50 हजार रुपए और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। लाभार्थियों के चयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए गए। समिति में क्षेत्रीय उप श्रमायुक्त तथा जिला खेल अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं