ब्रेकिंग न्यूज

सर्वोत्म अंक पाने वाले रि0आ0 को सम्मानित किया एसपी ने


सुलतानपुर। पुलिस प्रशिक्षण विद्यायल, अमहट  में 124 प्रशीक्षणाधीन रि0आ0 का दीक्षांत परेड का आयोजन हुआ । दीक्षांत परेड के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा रहे। पुलिस अधीक्षक / प्रधानाचार्य  पी0टी0एस0, अमहट ने पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थिति रहे । पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया तथा अपने उद्धबोधऩ में पुलिस परिवार में जुड़े इन रिक्रूट आरक्षियो को सेवा भाव व लगन के साथ जनता की सेवा करना अपने कर्तव्य का ईमानदारी व निष्ठा के साथ पालन करने के साथ उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुये हार्दिक बधाई भी दी । पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण के दौरान सर्वोत्म अंक पाने वाले  9 रि0आ0 को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।




कोई टिप्पणी नहीं