2 साल से नहीं मिला सरकारी आवास डॉक्टर को शिकायत की प्रधानमंत्री से
सुल्तानपुर। कादीपुर तहसील क्षेत्र के कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला है जहां जिले के सीएमओ की आंखों में धूल झोंककर कर दिया रुम एलाट चिकित्सा अधीक्षक कादीपुर कादीपुर सीएचसी पर तैनात सर्जन डॉक्टर अजय सिंह आवास के लिए सालों से लगा रहे हैं उच्चाअधिकारीओ के चक्कर आपको बताते चलें यह मामला कादीपुर सीएचसी पर तैनात स्टाफ भी सरकारी आवास को छोड़ना नहीं चाह रहे हैं जिसकी लिखित शिकायत अजय सिंह के द्वारा सांसद मेनका गांधी से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक लिखित शिकायत करने के बाद भी उनको आवास नहीं उपलब्ध कराया गया बार-बार अधिकारियों के पास शिकायत करने के बावजूद भी उनको सिर्फ यही आश्वासन मिलता रहा कि हम आपको आवास दिलवा देंगे लेकिन अभी तक उनको आवास की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक कादीपुर एच एन मौर्या सीएमओ कार्यालय से नोटिस भी दिया गया लेकिन मामले में अभी तक लीपा पोती करते हुए नजर आ रहे
चिकित्सा अधीक्षक कादीपुर ऐसे में जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूरी पर आकर डयूटी करने के बाद रुम न होने के कारण मजबूरन उनको अपनी ही गाड़ी में सोना पड़ता है जिसकी उन्होंने लगभग दो वर्षों से अधिकारियों के पास लिख सका जाने के बाद ही उनको आवास की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई और यहां पर पहले से कब्जा जमाये हुए डॉक्टर रुम को छोड़ना नहीं चाह रहे है जिन डाक्टरों की कादीपुर सीएचसी पर तैनाती नहीं है वो भी यहां पर अवैध रुप से कब्जा कर रखे हैं जिसमें एक रुम लगभग 4 सालों से डॉक्टर डीके सिंह के द्वारा कब्जा जमाया गया था और एडिशनल सीएमओ डाक्टर नित्यानन्द चौधरी और कादीपुर सीएचसी पर तैनात स्टॉप नर्स अनीता यादव के द्वारा कब्जा जमाया गया है हद तो तब हो गई जांच चल ही रही थी और अधीक्षक से रिपोर्ट मांगे जाने के बाद भी अधीक्षक ने रिपोर्ट भेजना मुनासिब नहीं समझा और आनन फानन में दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर एस आर यादव को कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर लाकर डीके सिंह से रूम को खाली करवा कर एस आर यादव को दिनांक 22-6-2020को रूम दिलवा कर कब्जा करवा दिया गया जबकि दिनांक 18-6-2020 को ही सीएमओ कार्यालय से आदेश मिला था कि अजय सिंह को रुम उपलब्ध करवा दिया जाये लेकिन मामले में लीपापोती करते रहे अधिक्षक एच एन मौर्या जब से इन्होंने कादीपुर सीएचसी का प्रभार लिया है तब से कादीपुर सीएचसी पर अब्यवस्थाओ का बोल बाला और तो सीएमओ सीबीएन त्रिपाठी के रहमो करम से दो सीएचसी का प्रभार भी साहब को मिल चुका है एक कादीपुर और दूसरा मोतिगरपुर का और तो और साहब खुद का नर्सिंग होम जलालपुर अम्बेडकर नगर में खोल बकायदा प्रैक्टिस भी कर रहे हैं ना आने का समय ना तो जाने का समय तो अधीक्षक से क्या उम्मीद करें जब ड्यूटी में लापरवाही तो रूम को लेकर किस तरह से आंखों में धूल डालकर रूम को डां एस आर यादव के नाम एलाट कर दिया ऐसे में सीएमओ सीबीएन त्रिपाठी के आदेशों का मखौल उड़ा रहे अधीक्षक यह भी कहना मुमकिन नहीं होगा कहीं सेटिंग गेटिंग का खेल आला अधिकारीयों की मिलीभगत होने से अजय सिंह को रुम नहीं मिला जब कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक एच एन मौर्या आवास के संबंध में बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही अजय सिंह को रूम दिलवाया जाएगा लेकिन साहब कब तक रूम उपलब्ध करवाएंगे यह नहीं पता है हद तो तब हो गई जब प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली चिट्ठी के बाद हरकत में आए उपजिलाधिकारी कादीपुर महेंद्र कुमार सिंह मैं मामले को संज्ञान में लेकर क्षेत्रीय लेखपाल से रिपोर्ट मांगा गया तो उन्होंने भी रिपोर्ट लगाकर उपजिलाधिकारी को सौंप दिया कि अनाधिकृत रूप से कब्जा आवासो पर है जब इस संबंध में उपजिलाधिकारी कादीपुर से आवास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है और जल्द ही उक्त लोगों को नोटिस के द्वारा सूचना भेजा जाएगा और आवास को खाली करवाया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं