ब्रेकिंग न्यूज

रवीश गुप्ता को बनाया गया सुल्तानपुर जिले का जिलाधिकारी


सुलतानपुर।आईएएस रवीश गुप्ता को जिले का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।श्री गुप्ता देवरिया जनपद के मूल निवासी है।आईएएस रवीश की प्रारम्भिक शिक्षा मसूरी में हुई है। नवागत जिलाधिकारी ने 2008 में बी टेक व एम टेक की शिक्षा आईआईटी दिल्ली से हासिल किया है। 2012 बैच के आईएएस अधिकारी रवीश कुमार मेरठ में एसडीएम के पद पर तैनात रहे है। बलरामपुर और फैज़ाबाद में सीडीओ के पद पर भी रहे चुके है।इसके पहले इन्होंने ने विशेष सचिव सूक्ष्म एवं लघु उद्योग  के पद पर भी लगभग 1 वर्ष कार्य कर चुके है।उसके बाद से जनपद संतकबीरनगर के जिलाधिकारी के रूप में और अब आईएएस रवीश गुप्ता को सुल्तानपुर जिलाधिकारी बनाया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं