ब्रेकिंग न्यूज

पेयजल की आपूर्ति न होने से भीषण गर्मी में लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न


सुलतानपुर।कुड़वार कस्बे में स्थापित पानी की टंकी से पेयजल की आपूर्ति न होने से भीषण गर्मी में लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न है। विभाग संसाधन की कमी बता कर हाथ पर हाथ रख कर बैठा है।कुड़वार कस्बे में पेयजल समूह योजना के तहत पानी की टंकी स्थापित है। पानी की टंकी से दर्जनों गांवों जैसे कुड़वार, पूरे दयाराम, पूरे हीरालाल पूरे अयोध्या लाल,  बचनपुर,हरखपुर सहित अन्य गांवों को पेयजल की आपूर्ति होती है। करीब एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति ठप हो जाने से लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न है। क्षेत्र के अनंत देव शुक्ला, विनोद सिंह, संजय, मानिक लाल, प्रेमचंद आदि का कहना है कि पेयजल की आपूर्ति बंद होने से समस्या उत्पन्न है। अवर अभियंता जल निगम आमिर खान ने पूछने पर बताया कि सुल्तानपुर हलियापुर मार्ग पर पाइप लाइन फट जाने से पेयजल की आपूर्ति बंद है। जल्द ही मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं