उद्योग व्यापार मंच के नवनियुक्त कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने किया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से औपचारिक मुलाकात
सुलतानपुर । काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के नवनियुक्त कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन ने संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता से उनके आवास पर जाकर औपचारिक मुलाकात किया। इस दौरान जिला संयोजक सुरेश कुमार सोनी जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता व जिला कोषाध्यक्ष बृजेश खत्री मौजूद रहे।इस मुलाकात में जिले में संगठन के विस्तार पर व्यापक की चर्चा हुई। जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने सर्वसम्मत से इस हफ्ते घोषित होने वाले नये पदाधिकारियों की सूची तैयार किया। जिनमे से कुछ नाम को रोक कर अन्य सभी व्यापारी पदाधिकारियों की घोषणा शीघ्र करने की सहमति बनी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने मुस्लिम समाज और सिक्ख समाज के व्यापारियों को भी कोर कमेटी में जल्द शामिल करने का निर्देश दिया।युवा टीम के जिला अध्यक्ष के लिए कई नामों पर व्यापक चर्चा होने के बाद भी आम सहमति नहीं बनी। कार्य वाहक जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन और जिला संयोजक सुरेश कुमार सोनी ने युवा टीम के लिए जिला अध्यक्ष और महामंत्री की घोषणा को अक्टूबर माह में करने का निर्णय लिया।
कोई टिप्पणी नहीं