रिबोर के नाम पर हजारों हड़पे, शिकायत हुई तो मचा हड़कंप
बगैर सड़क बनाये ही खा गए सरकारी धन
सुलतानपुर।कुड़वार विकासखंड के शनिचरा ग्राम में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है ।ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सिकरेट्री पर फर्जी बिल बाउचर दिखाकर हजारों का धन हड़पने का आरोप लगाया है। ग्रामवासियों का कहना है कि जब मामले की शिकायत ई-स्वराज्य एप पर हुई तो गांव में तैनात सेक्रेटरी चौकी को बनवाने के लिए सीमेंट मसाला लेकर पहुंच गया । जिसे ग्रामीणों ने मना कर दिया पोल खुलने पर गांव में हड़कंप मचा हुआ है ।नाली का ढकने का पत्थर, सड़क निर्माण आदि के नाम पर पैसे हड़पे गए।जबकि सड़क बनी ही नही।मामले की जानकारी नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को भी दी गई कहना मुनासिब होगा कि शनिचरा ग्राम पंचायत में लॉकडाउन के दरमियान कई फर्जी बिल वाउचर लगाकर हजारों रुपए का सरकारी धन का गबन किया गया मालूम हो कि रामपाल के घर के पास कागजो पर रिबोर दिखा कर 26 अप्रैल2020 को 28000 ₹ वाउचर नम्बर 4THSFC/2020/P4से भुगतान करा लिया गया है ।गांव के निवासी दिनेश द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर 11सितम्बर शिकायत संख्या 40017920023233 हुई तो अंदरखाने में हलचल मच गई।नतीजन शिकायत के चौथे रोज 15 सितंबर 2020 को भ्रस्टाचार पर पर्दा डालने के लिए हैंडपंप की चौकी बनवाई जा रही थी ।जिससे सम्बंधित ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान को बचाया जा सके ।

कोई टिप्पणी नहीं