प्रतिभा ने सुल्तानपुर का मान देश में बढ़ाया आईएएस परीक्षा में देश में तीसरा स्थान
सुलतानपुर।जनपद के लिए गौरव की बात है कि अपने बीच की प्रतिभा वर्मा देश की सर्वोच्च सिविल सेवा परीक्षा (IAS) में पूरे देश मे तीसरी व महिलाओं में पहले स्थान पर आई है। वे शहर के बघराजपुर मोहल्ले की रहने वाली है। उनकी माता उषा वर्मा बभंगवां प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। और पिता सुवंश वर्मा विकवाजीतपुर माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल है भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर आर ए वर्मा ने बिटिया की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि लड़कियों में देश में पहला स्थान प्राप्त कर प्रतिभा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सुल्तानपुर का नाम पूरे देश में लहराया है
Weldon
जवाब देंहटाएं