ब्रेकिंग न्यूज

धनलोलुप लोग सार्वजनिक शौचालय निर्माण में डाल रहे बाधा

सरकारी कार्य का प्रस्ताव पारित कर नियमानुसार हो रहा कंस्ट्रक्शन
(सुल्तानपुर)पंचायत भवन व शौचालय को रोकने के लिए गांव में  राजनीति शुरू हो गई है।कुछ धनलोलुप द्वारा दबाव बनाने की राजनीति के तहत बेवजह अफवाह फैलाई जा रही ।जबकि दादू पुर के ग्राम प्रधान शाहिद अंसारी का कहना है कि उन्होंने बीते जुलाई माह में  बैठक के जरिए प्रस्ताव पारित कराया है ।इतना ही नहीं उसका स्टीमेट दुबेपुर ब्लॉक से बना हुआ है ।अनर्गल बातों को बेवजह-अकारण तूल दिया जा रहा है ।उन्होंने अभी बताया कि सरकारी भूमि पर ही निर्माण किया जा रहा है । तहसीलदार की अगुवाई में जमीन की नाप जोक हुई है। निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय की जमीन पर रास्ता मांगा जा रहा है, जो न्याय संगत नहीं है।वहाँ कभी रास्ता था ही नही।पता तो यह भी चला है ।गाटा संख्या 187,रकबा 0.1990 हेक्टेयर अन्य बंजर ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पंचायत भवन दीवाल तथा सार्वजनिक उपयोग के लिए शौचालय बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं लोगों के उकसाने पर स्थानीय दयाराम पुत्र संतोषी व उसके लड़के प्रदीप द्वारा बार-बार डायल 112 की टीम को बुलाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है ।जिससे सरकारी कार्य बाधित हो जाए ।वही इसके पीछे लगे लोगों के मंशा है कि जमीनों के एवज में उन्हें पैसा मिल जाए।इस आशय की सूचना एक माह पूर्व धमौर थाने को भी दी जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं