ब्रेकिंग न्यूज

शहर में अधूरी बैरिकेटिंग लोगों की भीड़ रोकने में नाकाम

कन्टोन्मेंट जोन कृष्णानगर की गली बनी जी•टी रोड
सुलतानपुर।नगर के सिविल लाइन में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।बावजूद प्रशासन लापरवाह बना हुआ है।उसकी बानगी इसी से देखने को मिल जाती है कि  विधायक परिजनों के संक्रमित पाए जाने के 48 घंटे बाद भी यह एरिया में नहीं हुई कन्टेनमेंट ज़ोन की बैरीकेडिंग।इधर मुरारीदास गली, मेजरगंज, दरियापुर, खैराबाद, शास्त्रीनगर, अन्नू चौराहा, चौक के सैकड़ों लोगों ने बनाया कृष्णानगर को चालू मार्ग, अधिकांस संक्रमित मरीजों से प्रभावित कृष्णानगर मोहल्ले से हजारों की भीड़ लखनऊ नाका गली से होकर रोज निकल रही।सम्बन्धित नोडल अफसर, डीएम व कई जिम्मेदार अफसरों को है जानकारी बावजूद नही हुई बैरिकेटिंग।कहना अतिश्योक्ति नही होगा कि शहर में बॉस बल्ली से बैरियर महज दिखावा बन कर रह गया है।बताते चलें कि विनोबापुरी व पीडब्ल्यूडी कालोनी आदि क्षेत्रों में पहले ही मिल चुके हैं कोरोना वायरस के संक्रमित।बैरिकेटिंग नही होने से बेरोकटोक जारी है लोगों का आवागमन । प्रशाशन की उदासीनता और कोरोना के बढ़ते मामलों से दहशत में नगरवासी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं