पांच दिवसीय कोरोना जांच अभियान डोर टू डोर
सुलतानपुर / कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के दृष्टिगत हॉटस्पॉट जोन घोषित नगर पालिका परिषद में डोर-टू-डोर जांच कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया प्रशासन ने। जिलाधिकारी सी इंदुमती ने पं० राम नरेश त्रिपाठी सभागार में स्वास्थ्य तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर सघन जांच अभियान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां एवं निर्देश दिए। सात से तेरह अगस्त तक नगर पालिका परिषद के सभी वार्डों में विशेषकर लक्षण युक्त व्यक्तियों 10 साल से कम उम्र के बच्चों बुजुर्गों तथा गंभीर रोगियों और कोरोना से जुड़ी बीमारियों से ग्रसित लोगों को जांच करेंगी। इसके लिए पालिका के प्रत्येक वार्ड से 300 लोग व नगर क्षेत्र में 8500 लोगों को चिन्हित किया है। इसके लिए मोबाइल वैन व आरटी पीसीआर तैयार किये है तथा लैब टेक्नीशियन सहायक टेक्नीशियन व सुपरवाईजर की तैनाती किया गया है।उन्होंने निर्देशित किया कि जांच टीम स्वयं कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करेगी। जिन मकानों की जांच संपन्न हो जाएगी उस मकान के अग्रभाग पर जांच होने की पेंटिंग की जाएगी। जांच से मना करने वाले लोगों को समझाया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार पुलिस बल का भी सहयोग लिया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सीबीएन त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हर्षदेव पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर रामजीलाल तथा जांच टीम में लगाए गए समस्त राजस्व निरीक्षक लेखपाल एवं संग्रह अमीन आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं