ब्रेकिंग न्यूज

कुतुबपुर गांव में दबंगो ने जोत ली सरकारी भूमि


रिपोर्ट-योगेश यादव 
सुलतानपुर ।उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में भूमि विवाद के सैकड़ों मामले थाने पर धूल फांक रहे ।कई मामलों में तो सरहंगई हावी रही जिसके चलते थाने स्तर तक कोई कार्यवाही नही हुई। ज्यादती इस कदर है कि पीड़ित का मुकदमा थाने पर दर्ज ही नहीं होता । ऐसा ही एक मामला धम्मौर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव का है ।जहां पर कुतुबपुर गांव के प्रधान पत्नी विजय कुमारी का कहना है कि बीते 25 जुलाई को शाम लगभग 6:00 बजे गांव के ही विपक्षी लोग एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ उनकी मंदिर को गिराते हुए ग्राम समाज के गाटों पर जुताई कर रहे थे ।प्रार्थिनी के ग्राम प्रधान पति राम कुमार मौके पर गए । मना किया तो उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया ।अभद्रता व भद्दी भद्दी गाली दी और असलाहा लेकर दौड़ा लिए। पीड़िता का कहना है कि उनके पति जान बचाकर घर में घुसे लेकिन विपक्षियों ने घर में घुसकर उनके ऊपर हमला किया और जेब में रखे तकरीबन ₹5000 भी छीन लिए । इस पूरे वाक्यों में कई लोगों को चोटे आई लेकिन पुलिस ने अभी तक एफ आई आर. नहीं लिखा ।पीड़िता श्रीमती विजय कुमारी का यह भी कहना है कि प्रार्थी के पति वर्तमान समय में कुतुबपुर गांव के प्रधान तथा आरक्षित जमीन गाटा संख्या 419 का बीते 8 जुलाई को राजस्व टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में सीमांकन किया था ।कहना है कि ग्राम समाज की भूमि में मंदिर भी स्थित है ।आरोप है कि बीते एक हफ्ते से उन्होंने पुलिस अधीक्षक ,जिलाधिकारी ,आईजी ,निदान  एप तथा संबंधित धम्मौर थाना के प्रभारी से कई बार अपनी दरखास दिया ।लेकिन पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए पीड़ितों की आवाज दबाने पर जुटी रही। पीड़िता विजय कुमारी ने माँग की है कि घटना को गंभीरता से लेते हुए दबंगों के खिलाफ धाराओं में एफ आई आर दर्ज करते हुए ग्राम समाज की भूमि को सुरक्षित करें तथा उचित न्याय दिलाने की कृपा करें।

कोई टिप्पणी नहीं