ब्रेकिंग न्यूज

श्रद्धालुगण सजीव प्रसारण से जुड़कर इन ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी बन- उपमुख्यमंत्री


लखनऊ।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भव्य और दिव्य श्रीराम मन्दिर की आधारशिला 5 अगस्त, 2020 को अयोध्या धाम में रखी जाएगी। कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा भूमिपूजन/शिलान्यास के कार्यक्रम के लिएसीमित संख्या में महानुभाव आमंत्रित किये गये हैं।डा0 शर्मा ने बताया कि वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण अयोध्या धाम में आयोजित होने वाले भूमि पूजन/शिलान्यास के ऐतिहासिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सम्मिलित होना सम्भव नहीं हो पा रहा है। श्रद्धालुगण संचार माध्यमों द्वारा कार्यक्रम के सजीव प्रसारण से जुड़कर इन ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी बन सकते है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक दशा में निर्धारित प्रोटोकाॅल व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए।कोरोना की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रोटोकाॅल का हर हालत में पालन करना है। उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि भूमि पूजन/ शिलान्यास कार्यक्रम के लिए अयोध्या धाम में केवल आमंत्रित लोग ही पधारे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं