कोतवाली देहात पुलिस के खिलाफ आम जनता पार्टी इंडिया ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव
विपक्षी से पैसा लेकर जमीन कब्जाने का लगाया आरोप
सुल्तानपुर। देहात कोतवाली पुलिस द्वारा न्यायालय के स्थगन आदेश का अनुपालन कराने को लेकर आम जनता पार्टी इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव मंजू बेन पाल की अगुवाई में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया । एडीएम प्रशासन को सौंपे ज्ञापन मे आम जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मंजू बेन पाल ने कहा कि कोतवाली देहात पुलिस विपक्षियों से मिलकर न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों के बावजूद उस पर कब्जा करवा रही है। पुलिस से बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई । उल्टे पुलिस ने बिपक्षियों से मिलकर उसके ही बेटे को थाने में बैठा लिया। जिसके विरोध में आम जनता पार्टी इंडिया ने अपने मांग पत्र में कहा है कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह निरंकुश है पैसा लेकर न्यायालय के 833/ 8 सिविल जज दक्षिणी गयासुदीन वर्सेज सगीरूद्दीन लंभुआ के जमीन पर स्थगन के बावजूद कब्जा करवा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं