ब्रेकिंग न्यूज

क्षतिग्रस्त हो रही सड़कों के मरम्तीकरण के लिए पत्र लिखा सांसद ने

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण में मिट्टी/ सामग्री ढुलाई के लिए प्रयुक्त किये जा रहे भारी वाहनों के आवागमन के कारण संसदीय क्षेत्र की क्षतिग्रस्त हो रही सड़कों के मरम्तीकरण के लिए आज शनिवार 1 अगस्त 2020 को अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव ग्रह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखा है। सांसद मेनका संजय गांधी के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अवनीश कुमार अवस्थी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी , एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश शासन, लोकभवन सी ब्लाक पांचवी मंजिल कमरा नम्बर-509 को पत्रांक संख्या एमजीपी 606 के माध्यम से शनिवार को लिखे गये पत्र में उनकों अवगत कराया है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य में मिट्टी एवं अन्य सामग्री की ढुलाई में प्रयुक्त हो रहे भारी वाहनों के आवागमन के कारण सुलतानपुर  संसदीय क्षेत्र के  मुसाफिरखाना- देवरा ( इसौली- पारा- बल्दीराय- बहुरावां) मार्ग , कटका- मायंग मार्ग एवं विरसिंहपुर- पापरघाट मार्ग के अत्यंत क्षतिग्रस्त हो गये है। श्रीमती गांधी ने अवनीश कुमार अवस्थी को अवगत कराया है कि उपरोक्त क्षतिग्रस्त मार्गो के अलावा कई अन्य ग्रामीण मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिसके कारण जनमानस व राहगीरों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना तो करना ही पड़ रहा है साथ मेंआये दिन अप्रिय दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है। श्रीमती गांधी ने अवनीश कुमार अवस्थी को लिखे पत्र में यह भी अवगत कराया है कि एक सप्ताह पूर्व विरसिंहपुर - पापरघाट मार्ग पर जी.आर. कंपनी द्वारा जो गड्ढा मुक्त कार्य किया गया है वह बिल्कुल भी टिकाऊ नही है। सांसद मेनका संजय गांधी ने एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी से आग्रह किया है कि संसदीय क्षेत्र के मुसाफिरखाना- देवरा ( इसौली- पारा- बल्दीराय- बहुरावां) मार्ग , कटका-मायंग मार्ग एवं विरसिंहपुर- पापरघाट मार्ग के पुख्ता निर्माण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित करने का कष्ट करें ताकि संसदीय क्षेत्र के लोगों को यातायात हेतु सुगमता प्राप्त हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं