ब्रेकिंग न्यूज

पांच महीने बाद खुला वैष्णो देवी मंदिर


जम्मू: माता वैष्णो देवी मंदिर को करीब पांच महीने बाद रविवार को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि हर दिन सिर्फ दो हजार तीर्थयात्रियों को तीर्थ यात्रा पर जाने की अनुमति होगी. इनमें से जम्मू-कश्मीर के बाहर से 100 और 1900 स्थानीय भक्तों को अनुमति दी जाएगी. सभी बाहरी लोगों को कोविड-19 टेस्ट से गुजरना होगा, तभी उन्हें तीर्थ यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी.अधिकारी ने कहा, "माता के मंदिर के रास्ते पर कई स्थानों पर थर्मल स्कैनर लगाए गए हैं. किसी भी हेल्पर या टट्टू को भक्तों के साथ जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्हें कटरा बेस कैंप से पूरे रास्ते चलकर जाना होगा." कोविड-19 महामारी के कारण जम्मू-कश्मीर के धार्मिक स्थल को बंद कर दिया गया था. इसे देखते हुए माता वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा को चार महीने पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया था.यात्रा रजिस्ट्रेशन विंडो पर भीड़ एकत्रित होने से रोकने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही लोगों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी. यात्रियों के लिए अपने मोबाइल फोन में ‘आरोग्य सेतु ऐप’ डाउनलोड करना अनिवार्य होगा. चेहरे पर मास्क और कवर अनिवार्य होगा. यात्रा के प्रवेश बिंदुओं पर यात्रियों की थर्मल जांच की जाएगी.यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने हेलीकॉप्टर सेवा, रोपवे सेवा और बैटरी कार सेवा को भी चालू करने का निर्देश दिया है. श्राइन बोर्ड का दावा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किए गए इन तमाम सुविधाओं को यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, कटरा से भवन तक के 14 किलोमीटर की यात्रा ट्रैक पर जगह जगह बनाए गए भोजनालय को भी साइन बोर्ड ने खोल दिया है. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का दावा है कि लागू किए गए नए दिशानिर्देशों पर एक सप्ताह के बाद दोबारा विचार किया जाएगा और जरूरत के अनुसार इनमें कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं.




कोई टिप्पणी नहीं