सांप के डसने से दो सगी बहनों की मौत
दोनों की इलाज के दौरान हुई मौत
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में एक चारपाई पर सो रही दो सगी बहनों की मौत सर्पदंश से हो गई ।जानकारी के मुताबिक बड़ी बहन 14 वर्ष तथा छोटी बहन 12 वर्ष एक ही चारपाई पर सो रही थी ।बीती रात जहरीले सर्प ने डस लिया ।एक बहन ने परिवारीजनों को बताया कि दोनों एक चारपाई पर सो रहीं थी।इसी बीच कहीं से जहरीला सांप आ गया ।सर्पदंश से पहले तो एक बहन दर्द से कराह रही थी ।परिवार वाले सिर्फ उसी को मरीज बताकर जिला अस्पताल भर्ती कराया ।जहाँ रेफर होने के थोड़े समय बाद उसने रास्ते मे दम तोड़ दिया।उधर थोड़ी देर बाद दूसरी बहन को भी ।जहर का असर शुरू हुआ तो उसने भी अपनी तबीयत खराब होने की बात परिजनों को बताई ।दूसरी बहन को भी अस्पताल भर्ती कराया गया। फिलहाल दोनों बहन की ईलाज के दौरान मौत हो गई ।पता चला है कि परिवार में कुल चार बहने हैं । चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा ने बताया कि घर के चारों तरफ धान का खेत है जिसमें पानी भरा है।पीड़ित परिवार का पुराना घर गांव के अंदर भी है ।सभी लोग गांव के बाहर वाले घर में रहते थे। पोस्टमार्टम की तैयारी के लिए पंचनामा भरा दिया गया ।घटना गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के दमोदरा सुकाली का पुरवा गांव की है।
कोई टिप्पणी नहीं