ब्रेकिंग न्यूज

जिलाधिकारी ने माताओं से की अपील


सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने विश्व स्तन पान सप्ताह( 1 से 7 अगस्त) के शुभारम्भ के अवसर पर अवगत कराया है कि स्तन पान से बच्चों का समुचित शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है तथा आत्मीयता में वृद्धि होती है। स्तन पान से बच्चे के साथ-साथ माँ का शारीरिक संतुलन बना रहता है तथा स्तन, गर्भाशय एवं अण्डाशय में होने वाले कैंसर के खतरे भी कम हो जाते हैं।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद की समस्त की माताओं से अपील किया है कि अपने बच्चों एवं स्वयं के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिये शिशु को जन्म के एक घण्टे (गोल्डेन आवर) के अन्दर प्रथम स्तन पान तथा 6 माह तक केवल स्तन पान कराने का संकल्प लें।वैश्विक स्वास्थ्य के लिये स्तन पान को बढ़ावा दें।

कोई टिप्पणी नहीं