सुलतानपुर।पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के कुशल नेतृत्व में थाना को0देहात पुलिस टीम ने 17 अगस्त को 25000 /- रुपये का इनामिया अपराधी 1. महबूद उर्फ महबूब उर्फ मोटू पुत्र मासूम उर्फ बेंचू निवासी कस्बा व थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़ को मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बनाते समय ग्राम जूडापट्टी के खन्डहर नुमा मकान से मय अभियुक्त 2.महफूज पुत्र मुस्ताक निवासी उपरोक्त 3.आदिल पुत्र अनीश अहमद निवासी बजेठी थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर व 4. परवेज पुत्र मो0 नसीम निवासी जूडापट्टी थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर उपरोक्त के पास से 2 नाजायज तमंचा 4 जिन्दा कारतूस आलानकब एवं चाभी का गुच्छा मोमबत्ती व माचिस तथा 2 मोटर साइकिल चोरी की जिस पर कूटरचित नम्बर प्लेट प्राप्त व धोखा देने की नियत से अंकित कर रखे हैं व 6 कूटरचित आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किये गये हैं जिनमें निम्न अभियोग पंजीकृत होकर माननीय न्यायालय रवाना किये जा रहे हैं । विदित हो कि अभियुक्त महबूद उर्फ मोटू उर्फ महबूब उपरोक्त माह मार्च 2020 में दौराने गस्त चौकी क्षेत्र बाबूगंज में पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर भी किया था ।
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपए का इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
8/18/2020 12:04:00 pm
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं