ब्रेकिंग न्यूज

24 घंटों में कोरोना के 5898 नए मामले सामने आए


लखनऊ । उत्तर प्रदेेश में प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार की बात करें तो यूपी में कोरोना के कुल 5898 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में नए रोगियों की सर्वाधिक संख्या है।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5898 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 51 हजार 317 हो गई है। वहीं अभी तक इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होकर 1 लाख 48 हजार 562 लोग घर लौट चुके हैं।अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 1 लाख 44 हजार 802 सैंपल्स की जांच की गई है। यह एक दिन में किसी भी राज्य द्वारा किया गया सबसे अधिक टेस्ट है। उन्होंने कहा कि अब हम कुल टेस्ट की संख्या में 50 हजार के करीब पहुंच रहे हैं। राज्य में अभी तक 49 लाख 41 हजार 679 नमूनों की जांच की जा चुकी है।प्रसाद ने यह भी बताया कि अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 93 लाख 20 हजार 725 घरों का सर्विलांस किया गया है। इनमें 9 करोड़ 71 लाख 70 हजार 306 लोग रहते हैं। सर्विलांस का काम अभी भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार इस काम को कर रही हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सर्विलांस काफी कारगर रहा है। यहीं वजह है कि यूपी सरकार इसे जारी रखी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं