नई दिल्ली ।भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 22,252 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इस महामारी सी 467 लोगों की जान गई है। कुल मामलों की बात करें तो भारत में अभी तक 7,19,665 मामले सामने आ चुके हैं।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुतबाकि भारत में अभी 2,59,557 एक्टिव केस हैं। साथ ही अभी तक 4,39,948 कोरोना मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अगर इस वैश्विक महामारी से मौत की बात करें तो अभी तक 20,160 लोगों की जान जा चुकी है।देश के दक्षिणी राज्यों में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और तमिलनाडु के बाद यहां के तीन राज्य तेलंगाना, कनार्टक और आंध्र प्रदेश में भी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। तमिलनाडु पहले से ही संक्रमण के 1,14,978 मामलों के साथ देश भर में दूसरे स्थान पर है लेकिन पिछले एक सप्ताह से तेलंगाना, कनार्टक और आंध्र प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या 25,733, कनार्टक में 25,317 तथा आंध्र प्रदेश में 20019 हो गयी है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,252 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,19,665 हो गई है। देश में अब तक इस महामारी से कुल 20,160 लोगों की मौत हुई है तथा 4,39,948 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में इस समय कोरोना वायरस के 2,59,557 सक्रिय मामले हैं।
COVID-19 का आंकड़ा पहुंचा 7,19,665
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
7/07/2020 11:04:00 am
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं