ब्रेकिंग न्यूज

किन पांच शहरों में है कोरोना के सबसे ज्यादा केस


लखनऊ  प्रदेश में अब तक 28,640 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 19,109 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 8,718 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं। सोमवार को 348 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा गए।सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 933 नए संक्रमित सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 82 गाजियाबाद के हैं। बीते 24 घंटों में नोएडा में 67, कानपुर नगर 67, लखनऊ 65, मेरठ 55, बरेली 52, बुलंदशहर 40, मुजफ्फरनगर 33, झांसी 33, मुरादाबाद 31, गोरखपुर 24, हापुड़ 22,  महराजगंज 22, कौशाम्बी 21, आगरा 21, वाराणसी 18,अलीगढ़ 18, बदायूं 18, संभल 18,   देवरिया 14,   एटा 13, उन्नाव 10, प्रयागराज नौ, इटावा नौ, रामपुर आठ, बाराबंकी आठ,  बिजनौर आठ, मिर्जापुर सात,  कुशीनगर सात, सहारनपुर सात, फिरोजाबाद  सात, पीलीभीत सात, बलिया छह, अयोध्या छह, मथुरा छह, कासगंज छह, आजमगढ़ पांच और बांदा में पांच संक्रमित पाए गए।सोमवार को प्रदेश में 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। मथुरा में चार, मुरादाबाद में तीन, हापुड़, झांसी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मेरठ में दो-दो, कानपुर नगर,लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, हरदोई, सीतापुर और कुशीनगर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया।  कोरोना के सबसे ज्यादा 1251 सक्रिय मामले गाजियाबाद में हैं। सक्रिय मामलों में दूसरे नम्बर पर नोएडा है जहां 1041 मरीजों का उपचार चल रहा है। तीसरे नंबर पर लखनऊ है जहां 602 मरीज भर्ती हैं। कानपुर नगर में 385 और मेरठ में 321 एक्टिव मामले हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 809 तक पहुंच गया है। जिन पांच जिलों में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, उनमें आगरा 93, मेरठ 89, गाजियाबाद 62, कानपुर नगर 59 और फिरोजाबाद 29 शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं