ब्रेकिंग न्यूज

शहीद उपनिरीक्षक के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री परिजनों को दिया हर संभव मदद का भरोसा


प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मान्धाता के बेलखारी ग्राम के रहने वाले कानपुर घटना में अमर शहीद उ.नि.अनूप कुमार सिंह के पैतृक आवास पर पहुंच प्रदेश सरकार के कैबिनेट मन्त्री डॉ. महेन्द्र सिंह । कैबिनेट मंत्री के साथ सांसद संगम लाल गुप्ता,विधायक डॉ. आरके वर्मा, जिलाधिकारी डॉ. रूपेश पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह सहित साथ मौजूद लोगों ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि ।शहीद की पत्नी नीतू सिंह को 80 लाख रुपये माँ और पिता को सौंपा 10 - 10 लाख रुपए का सहायता राशि का प्रमाण पत्र। कैबिनेट मंत्री ने कहा जिसे आप लोग चाहेंगे वही करेगा नौकरी।मंत्री के हांथो प्रमाण पत्र लेते हुए  भावुक पत्नी ने फक्र से कहा मैं करूंगी नौकरी , सहायता राशि का प्रमाण पत्र देते हुए भावुक हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह। कैबिनेट मंत्री ने कहा घर तक सड़क,शहीद द्वार के अलावा शहीद के नाम पर गांव में बनेगी पानी की टंकी। परिजनों को दिया हर सम्भव मदद का भरोसा।

कोई टिप्पणी नहीं