प्रदेश में 9,514 कोरोना के मामले एक्टिव
लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल 30,000 सैम्पल प्रतिदिन जांच के लक्ष्य को पार करते हुए 30,329 सैम्पल की जांच की गयी, जो अब तक की सर्वाधिक हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 9,22,049 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 9,514 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 19,627 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 2501 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2184 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 317 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। श्री प्रसाद ने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 1,61,279 सर्विलांस टीम द्वारा 1,17,45,356 घरों के 5,99,44,310 से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में घर-घर जाकर सर्विलांस का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत सर्विलांस टीम द्वारा लोगों में सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी आदि लक्षणों के साथ-साथ को-मोबिलिटी के बारे में जानकारी प्राप्त कर नोट की जा रही है तथा इसे पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 1,41,619 लोगों को कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी। जिसमें से 4,220 लोग होम क्वाराटाईन में रखें गये है। उन्होंने बताया कि देश में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के मिलने संबंधित का चालान किया जा रहा है। मास्क न पहनने पर 100 रूपये का चालान को बढ़ा कर शीघ्र ही 500 रूपये कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा 33,571 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जा चुके है। इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 6000 से अधिक लक्षणात्मक लोगों का चिन्हाकंन किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं